GTFSs Agent vs LIC Agent

GTFS's Group Insurance Agent v/s Single Agent of any Insurance Company.

GTFS इन्श्योरेन्स ऐजेन्ट को किसी भी इन्श्योरेन्स कम्पनी के एकल ऐजेन्ट की तुलना में कई सारे ज्यादा फायदे मिलतें हैं जिनका तुलनात्मक विवरण निम्न प्रकार से है:-

क्र.
संख्या
विषय
एकाकी ऐजेन्ट जैसे LIC ऐजेन्ट
GTFS ग्रुप बीमा ऐजेन्ट
1
शैक्षणिक योग्यता
गांव के निवासी को 10 वी और शहर के निवासी को 12 वी पास होना जरुरी है।
कम से कम स्कूल स्तर की शिक्षा पास होना ही काफी है।
2
IRDA की परीक्षा
परीक्षा उतीर्ण कर के 3 माह की कठिन ट्रेनिंग लेनी होगी और इन्टरव्यू में पास होने पर ही ऐजेन्ट कोड मिलेगा।
मात्र आवेदन करने पर ऐजेन्ट कोड मिल जायेगा एंव सामान्य सी ट्रेनिंग लेनी होगी एंव सीनियर्स से सीखना ही पर्याप्त है।
3
कम्पनी की संख्या
अपने ऐजेन्ट कोड से किसी एक कम्पनी का कार्य ही कर सकते हैं।
एक ही ऐजेन्ट कोड से प्लेटफार्म की कई कम्पनीयों का कार्य कर सकते हैं।
4
बीमा के प्रकार
अपने ऐजेन्ट कोड से जीवन बीमा या सामान्य बीमा दोनों में से किसी एक प्रकार के बीमा का कार्य ही कर कर सकता है।
ऐजेन्ट कोड से जीवन बीमा सामान्य बीमा दोनो ही प्रकार के बीमा का कार्य कर सकते हैं।
5
कार्य की अवधी
जींदगी भर बीमा बेचने का कार्य करते रहना पडेगा।
अपने ऐजेन्ट कोड से अधिकतम छह माह तक ही बीमा बेचने का कार्य करना है।
6
कमीशन
स्वंय के कोड से बेची गयी पालीसियों का ही कमीशन मिलेगा।
स्वंय के कोड से बेची गयी पालीसियों के अतिरिक्त अपने कोड से जो ऐजेन्ट लगाये थे उन सभी ऐजेन्टो के व्यवसाय पर आपको भी कमीशन मिलेगा।
7
मासिक भत्ते
कार्य से मिलने वाले कमीषन के अलावा किसी तरह का भत्ता या पगार नही मिलेगा।
कार्य के परीणाम स्वरुप मिलने वाले कमीशन के अलावा पगार भत्ता भी मिलेगा।
8
सुरक्षा
ऐजेन्ट कोड के साथ किसी प्रकार की बीमा सुरक्षा नहीं मिलेगी।
ऐजेन्ट कोड मिलने के तीन माह बाद से कम से कम एक वर्ष तक के लिये 1 लाख का दूर्घटना बीमा भी मिलेगा जो कि हर प्रमोशन के साथ रेंक बदलने पर बढता जायेगा।
9
प्रमोशन
प्रमोशन नहीं होगा जिन्दगी भर ऐजेन्ट ही बना रहेगा और एक ही दर से कमीशन मिलेगा।
हर छह छह माह बाद प्रमोशन होगा इसके साथ ही कमीशन भत्ता भी रेंक के अनुसार बढता जायेगा।
10
उपहार, गिफट
ज्यादा से ज्यादा मोबाईल फोन मिलेगा और बाईक या कार कम्पनी से लोन ले कर लेनी पडेगी।
घडी, मोबाईल, केमरा, लेपटाप, बाईक कार इत्यादि मिलेगी।
11
रिटायरमेंट
आय प्राप्त करने के लिये कम्पनी के लिये ताउम्र कार्य करते रहना पडता है।
सिर्फ सात वर्ष तक ही कार्य करना है 7 वर्ष बाद रिटायरमेंट हो जाता है।
12
प्रोविडेंट फण्ड
नियोक्ता कम्पनी से प्रोविडेन्ट फण्ड के रुप में कुछ भी नहीं मिलता है।
रिटायरमेंट पर 7 लाख x 3 बार = 21 लाख रुपये का 'गोल्डन हेन्डषेक फण्ड' भी मिलता हैं।
13
पेन्शन
नियोक्ता कम्पनी के पास आपके लिये पेन्शन प्लान होता ही नहीं है।
रिटायर होने के 14 वर्ष बाद तक कम्पनी आपको प्रति माह 22000.00 से 45000.00 रुपये की पेन्शन भी देती है।
14
पोलीसियें जमा कराने की सीमाऐं
कम्पनी के जिस स्थानिय ब्रान्च में आपने अपना ऐजेन्ट कोड रजिस्टर कराया है केवल वहीं पर आप पोलिसियें जमा करा सकते हैं।
पूरे भारत में किसी भी स्थानिय ब्रान्च आफिस में ऐजेन्ट अपने कोड से पोलिसियें जमा करा सकते है। कम्पनी की वर्तमान में देश के प्रमुख शहरों में 300 से भी अधिक शाखाऐं 500 केम्प आफिस कार्यरत है और बकाया हर शहर गांव में शिघ्र ही ब्रान्च खोलने की योजना है।
15
ऐजेन्ट बनाना
आप अपने कोड से कम्पनी में ऐजेन्ट नहीं लगा सकते हैं अतः आपके कार्य का विस्तार भी नहीं होता है। 
आप कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक कहीं भी अपने कोड से अपने द्वितिय चरण की छह माह की सीमा में ऐजेन्ट बना सकते हैं अतः बहुत ही कम समय में आपके कार्य का विस्तार आपकी कल्पना से भी अधिक हो जाता है।
16
कार्य का प्रकार
आपके कार्य का प्रकार या स्वभाव एक तरह से लेबरशिप का होता है।
आप लीडर कहलाते है। 7 वर्ष का कार्यकाल होते होते आपका इतना अधिक मान सम्मान बढता है जिसकी अन्य कोई लेबरफुल कार्य करने वाला कल्पना ही नहीं कर सकता है।
17
फिल्ड में सहयोग
फिल्ड में अकेला कार्य करना पडेगा अतः कुछ समय बाद ही कार्य बोरिंग लगने लगेगा और वह थक कर चूर चूर हो जायेगा।
एक सबके लिये सब एक के लिये की तर्ज पर कार्य होता है अतः उसके हर कदम पर पूरा ग्रुप परिवार उसके साथ होगा।
18
टारगेट पूरा करने की बाध्यता
हर साल कम से कम एक लाख का नव व्यवसाय का टारगेट पूरा करना ही पडेगा अन्यथा कम्पनी द्वारा उसकी ऐजेन्सी बन्द कर दी जायेगी जिसका कि बाद में रिन्यूवल भी नहीं हो पायेगा।
टारगेट पूरा करने की कोई बाध्यता नहीं होती है अतः आपकी ऐजेन्सी बन्द नहीं होती हैं, किसी वजह से यदि आपकी रेंक के अनुसार व्यवसाय नहीं आता है तो सामान्य शुल्क दे कर ऐजेन्सी रिन्यूवल करा सकते है एंव अपने वर्तमान भविष्य में मिलने वाले लाभों को बरकरार रखा जा सकता है।